दिल भी कैसा मोबाइल है -मिथिलेश दिल भी कैसा मोबाइल है, बहुत जगह है इसमें, ऊपर नीचे, आगे पीछे, मैंने इसमें पकड़ रखे हैं, खट्टे मीठे प्यारे लम्हे, इसमें है आवाज तुम्हारी, और बहुत सी तस्वीरें भी, जब जब मेरा मन करता है, देखा करती हूं मैं उनको, उस पर कोई रोक नहीं है, इंटरनेट साथ में ही है, उस पर खर्च नहीं आता है। दिल भी कैसा मोबाइल है। -मिथिलेश
Based in mumbai