तिरुपति भगवान का चमत्कार -मिथिलेश तिरुपति भगवान का चमत्क मुंबई के एक बड़े केंद्रीय विद्यालय में 10 साल नौकरी करने के बाद ,हम दोनों ट्रांसफर होकर ,दार्जिलिंग जिले के बेंगडुबी नामक स्थान में पहुंचे जो आर्मी का स्टेशन था। बड़ा कठिन समय था हमारे लिए।बच्चे 12 ,15 और 17 साल के थे। दो बच्चों का 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का साल था। तीन गाड़ियां बदलकर, पूरा घर गृहस्थी का सामान लेकर हम लोग नए स्थान पर पहुंचे। पर यह अच्छी बात थी कि हम दोनों का स्थानांतरण एक ही विद्यालय में हुआ था ।ट्रांसफर में सामान की बड़ी तोड़फोड़ हुई। महंगा कांच का सामान ,सोफा, अलमारी सब टूट गए। नई जगह में ,नए लोगों के साथ जिंदगी शुरु हुई। मुंबई के स्कूल को हम लोग महासागर कहते थे जहां कोई किसी की जिंदगी में दखल नहीं देता। अब नए स्थान में थे जहाँ उड़ीसा, बंगाल,बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग ज्यादा थे। उनकी नैतिकता की परिभा...
Based in mumbai