नव वर्ष की शुभ कामनाएं
- नये साल में ----
राह में पलट पलट कर
उन लकीरों को मत देख,
जो कभी रुपहली थी ,
तो कभी सुनहरी थी ....
×××..
अब आगे की ओर देख ,
समय के कोहरे में डूबी ,
वे यादें केवल धुंधली हैं ,
उन्हें पीछे लौट जाने दो !!!
×××
अब सामने फैले हुए
हरे भरे नागफनी से भरे
इस कटीले जंगल को देख,
जहां से होकर तुझे गुजरना है!!!
×××
शीत बहुत बढ़ जाए तो,
अतीत का चादर ओढ़ कर
कांटों की चुभन को नकारते हुए
पूरे तीन सौ पैसठ दिन चलना है!!
पूरे तीन सौ पैसठ दिन चलना है!!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें