अनुत्तरित प्रश्न ???
- मिथिलेश कुमारी
21 August 2020
अनुत्तरित प्रश्न ???
प्रश्न भी कैसे अजीब होते हैं?
बार-बार डुबो देती हूं
विचारों के समंदर में,
फिर भी, देखो ना ?
लौट आते हैं जल्दी,
और उभर कर आ जाते हैं
वापस , दिल के और भी करीब ------
प्रश्न भी कितने अजीब होते हैं ?
उत्तर खोजना तो ,
बहुत दूर की बात है ,
प्रश्नों को शब्दों का ,
असली जामा पहनाने में, ?
बहुत डर लगता है,
खुद से भी, जमाने से भी .....
प्रश्न भी कितने अजीब होते हैं ?
सचमुच बहुत अजीब होते हैं ......
अर्थ को पकडें तो ,
शब्द फिसल जाते हैं
मचल मचल जाते हैं ---
प्राणों से पूछूं तो, ?
मन भी सकुचाता है ,
इसीलिए प्रश्न को बस
केवल प्रश्न ही रहने दो
प्रश्न का उत्तर मत पूछो,
उसका भी खास कारण है
वैसे भी गुरुजन कहते हैं ,
हर प्रश्न का उत्तर नहीं होता है
हर प्रश्न का उत्तर पूरा पूरा
नहीं दिया जा सकता है
नहीँ दिया जाता है .....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें