वट वृक्ष
- मिथिलेश
वट वृक्ष
----------
बढता है धरती पर जब कोई वट वृक्ष,
जगत के संताप को
सहने के लिये,
खोल देता है
अपना विशाळ वक्ष।
झरते हैं पत्र -पुष्प,
बढती है शाखायें,
फैलता है वट वृक्ष,
किन्तु, कैसी विडम्बना है यह?
उसी की छाया में पलने वाले ,
नन्हे नन्हे पौधे ,
करते हैं ये शिकायत
कि तेरी विशालता ने ही
हमें बौना बनाया है !!
बढ़ता है जब धरती पर, जब कोई वट वृक्ष ....
सुनता है, गुनता है,
सौ सौ अबूझे प्रश्न ,
एक साथ गूँजते हैं,
आंधी सी आती है,
शाखाएं कंपती हैं,
पात पात झुकते हैं,
पर टूटता नहीं है, बूढ़ा वट वृक्ष !!
बढता है धरती पर,जब कोई वट वृक्ष ....
धरती का प्यार,
और अम्बर की आशाएं ,
ज़ख्मों को सहलाती,
बढे चलो इसी तरह ,
गंधवाह सिखलाती,
और फिर इसी तरह
सहता जाता है हर वर्ष !!
बढता है धरती पर, जब कोई वट वृक्ष, .......
पत्र पुष्प झरते हैं ,
शाखाएं खिँचती हैं,
फिर उसी दुलार भरी,
ठंडी सी छाया में,
नन्हे नन्हे पौधे,
नया जन्म लेते हुए ,
उगते चले जाते हैं !!
बढता है धरती पर जब कोई वट वृक्ष .........
×××××××
.
जीवन का क्रम भी कुछ,
ऐसा ही होता है,
फिर से दोहराती हैं
पुरानी कहानियां,
सार वही होता है ,
शब्द बदल जाते हैं
हर बार फिर वही
बूढ़ा वृक्ष होता है!!!
×××××
The Banyan Tree (A summary) - mithilesh
The banyan tree grows on earth,
to endure the world's anguish,and
It opens its Vishala(broad) chest,
The flowers, leaves, all grow and
to endure the world's anguish,and
It opens its Vishala(broad) chest,
The flowers, leaves, all grow and
It spreads its huge arms,
The Banyan Tree,
How Ironically, the young,
Little plants complain that
your vastness has made us dwarf, When a tree grows,
it hears on the earth, ,
Hummings of a hundred questions , All echo together, and a thunderstorm comes,
branches tremble,
Little plants complain that
your vastness has made us dwarf, When a tree grows,
it hears on the earth, ,
Hummings of a hundred questions , All echo together, and a thunderstorm comes,
branches tremble,
the leaves bow,
but the old tree tree does not break -- Love of the earth and
The hopes of the SKY
but the old tree tree does not break -- Love of the earth and
The hopes of the SKY
Keep it aloft.
It bears the wounds,
grows up, spreads its smell,
-Let us also follow the same,
Spreading fragrance
It bears the wounds,
grows up, spreads its smell,
-Let us also follow the same,
Spreading fragrance
The old tree grows old,
continues flowering, The branches bloom, and
Again in its loving shade, The little plants take new births, Thus the old stories
repeat again and again.
continues flowering, The branches bloom, and
Again in its loving shade, The little plants take new births, Thus the old stories
repeat again and again.
THE BANYAN TREE GROWS AND
SO ON.............ON...
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंजीवन का क्रम भी कुछ,
जवाब देंहटाएंऐसा ही है,
सदियां बीत गईं,हर सदी में
पैदा होता है नन्हा-सा
इक पौधा फिर
लहराता बलखाता
शनै शनै बूढ़ा होता
यही तो है जीवन क्रम
हमारा तुम्हारा
और सारे जहां का..........